दिल्ली / देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,408 नए मरीज सामने आए और 836 लोगों की मौतें हो गई | ये कोरोना मामलों की संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है | भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे | जब की दुनिया में अबतक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है |
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 6 हजार 348 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 10 हजार हो गई और 23 लाख 38 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |