Site icon News Today Chhattisgarh

क्वारंटाइन सेंटर से फरार युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप , कड़ी मशक्कत के बाद आया प्रशासन की गिरफ्त में

नारायणपुर / छत्तसीगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है | रोजाना नए मरीज सामने आ रहे है | प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो गया  है |  इस बीच नारायणपुर जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर से फरार युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया | इसके बाद जिला प्रशासन ने सेंटर से फरार हुए युवक की तलाशी अभियान चलाई  कड़ी मशक्क्त के बाद उसे पकड़ लिया गया |  कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके बाद मजदूरों के परिजनों के भी सैंपल लिये जा रहे हैं।  

बता दे कि इसी क्वारंटाइन सेंटर में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है,जिसमें फरार युवक का नाम भी शामिल है। क्वारंटाइन सेंटर में नए मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। अब जिला प्रशासन इलाके को सील करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version