एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / साल 2019 में फिल्म ‘गली बॉय’ से एमसी शेर के किरदार से चर्चा में आने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म में उनका किरदार भले ही सह अभिनेता का था लेकिन दिलकश अदाकारी ने उन्हें आगे की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया।
एक कमाल के अभिनेता होने के साथ ही उन्हें लेखन और शेरो-शायरी का भी शौक है। सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी पंक्तियों से यूजर्स का ध्यान बटोरते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने एक छोटी सी कविता ‘धूप’ साझा की है, जिसे खूबसूरत दृश्यों से सजाया गया है। इस कविता के बोल और आवाज खुद सिद्धांत की है।
इस टीजर के माध्यम से साझा की कविता में सिद्धांत कहते हैं, ‘खालीपन में सोचा मैं क्या करूं, फिर सोचा क्यों न धूप ही सेंक लूं। सफेद सी लगती है ये धूप, अकेली गिरती पड़ती सड़कों पे…ये धूप। बुलाती हर पहर, चाहे जैसे हो हर दोपहर। जाती है हर गांव जाती होगी हर शहर, रेत पर लेटी है यह धूप। अकेली डूबती उभरती लहरों पर…ये धूप।’ इस वीडियो में एनिमेशन के सहारे ब्लैक एंड वाइट दृश्य दिखाए गए हैं जिसको कैप्शन दिया गया है, ‘धूप आशा की एक खोज।’ इस वीडियो पर दूसरे कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है।
सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर कविता के अलावा अपनी सिंगिग और पेटिंग से जुड़ी वीडियोज भी अक्सर साझा करते हैं। इन सभी पोस्ट में उन्हें यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया हासिल होती है। वहीं आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े : जब शूटिंग के दौरान हप्पू सिंह की खुल गई लुंगी, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर हुआ ड्रामा, सब हंस -हंस के हो गए लोटपोट
गौरतलब है कि पहली ही फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए सिद्धांत ने फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया था। वहीं प्राइम वीडियो की वेब सीरिज ‘इनसाइड एज’ में प्रशांत कनौजिया के उनके किरदार ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।