रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है | रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है | इस बीच कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है | बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज कुल नए 1157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 401, दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 09, बेमेतरा से 08, मुंगेली व जशपुर से 07-07, कोरबा व दंतेवाड़ा से 04-04, सूरजपुर से 03, कोण्डागांव से 02 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश अब तक सामने आए कुल 28390 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 15818 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 259 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 12313 मरीजों का उपचार जारी है।