कोरोना का संक्रमण शरारतियों के लिए बना मनोरंजन का जरिया, सनसनीखेज घटना, महिलाओं ने पॉलीथीन में थूक भरकर फेका लोगों के घरों में, मामला दर्ज, शरारती महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस 

0
12

जयपुर वेब डेस्क / कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है | इस बीच कुछ लोगों को शरारत सूझ रही है | वे अपने मनोरंजन के लिए लोगों को और परेशान होते देखना चाहते है | इसका बीड़ा भी उन्होंने खुद उठा लिया है | राजस्थान के कई शहरों में इन दिनों कुछ महिलाये अजीब सी हरकतों को अंजाम दे रही है | पुलिस को उनकी तलाश है | राज्य में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना कई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान के कोटा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कुछ महिलाओं ने पॉलीथीन में थूककर उन्हें घरों के भीतर फेंक दिया।

ये भी पढ़े : एक साथ कोरोना से लड़ने आए मार्वेल और डीसी के सुपरहीरोज, देखिए दुनिया में किसकी कहां लगी ड्यूटी 

वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक पॉलीथीन बैग में थूकने के बाद उन्हें दरवाजे से अंदर फेंकती दिख रही हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वीडियो के सामने आने के बाद नगर निगम से बोलकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रह है। वहीं, इससे पहले जोधपुर में कुछ घरों के लेटर बॉक्स के भीतर से दस रुपए के नोट मिले थे। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि, बाद में पुलिस की जांच में ये नोट नकली पाए गए थे।

“खबरों के पीछे की खबरे” सिर्फ “न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़” में | हकीकत से रूबरू कराने वाला प्रदेश का एक मात्र “वेब न्यूज़ चैनल” |हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें….और पाएं देश, प्रदेश की सबसे तेज़…सबसे विश्वसनीय खबर