छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जारी है मौतों का सिलसिला, एक दिन में 19 मौत, 1615 नए संक्रमित आये सामने, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार 1615 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 19 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3116 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या –

दुर्ग- 150, राजनांदगांव- 90, बालोद- 98, बेमेतरा- 33, कवर्धा- 15, रायपुर- 211, धमतरी- 41, बलौदाबाजार- 103, महासमुंद- 69, गरियाबंद- 12, बिलासपुर- 133, रायगढ़- 116, कोरबा- 106, जांजगीर- 105, मुंगेली- 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 12, सरगुजा- 57, कोरिया- 35, सूरजपुर- 36, बलरामपुर- 33, जशपुर- 21, बस्तर- 13, कोंडागांव- 30, दंतेवाड़- 08, सुकमा- 02, कांकेर- 16, नारायणपुर- 00, बीजापुर- 02 और अन्य राज्य- 04 शामिल है।

आज 1615 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 लाख 58 हजार 635 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 36 हजार 588 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 931 हो गई है।