बीजिंग वेब डेस्क / भारत समेत दुनिया के कई देशों में वैश्विक स्तर पर 1.35 लाख लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस संक्रमण भले ही आने वाले समय कुछ धीमा हो जाए, लेकिन नवंबर में एक बार फिर इस जानलेवा महामारी का कहर दुनियाभर में दिखाई दे सकता है।
चीन के एक शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है। शंघाई में कोविड-19 चिकित्सा विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व कर रहे झांग वेनहांग का मानना है कि सभी देशों को लंबे समय तक इस वायरस के बार-बार होने वाले प्रकोप के प्रति लचीला रवैया अपनाना होगा। झांग ने हालांकि उम्मीद जताई कि हो सकता है शीतकाल आने तक दुनिया भर के देश इस महामारी पर नियंत्रण पाने में सक्षम हो जाएं, लेकिन साथ ही उन्होंने चेताया कि शीत ऋतु में संक्रमण की दूसरी लहर का सामना चीन समेत दुनिया को करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, सभी संक्रमित कटघोरा के, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 13, जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 36 हुई
उधर तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद चीन में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दोबारा पटरी पर आने के प्रयास जारी हैं। इस बीच चीन में कोरोना ने एक बार फिर हमला बोल दिया है | 15 और 16 अप्रैल को चीन में इसके संक्रमण से 1290 लोगो की मौत दर्ज की गई है | इस तरह यहां कोरोना से मरने वालो की संख्या 3869 पहुंच गई है |