बॉलीवुड में कोरोना का कहर , एक्टर रणवीर कपूर के बाद मनोज वाजपेयी हुए कोरोना पॉजिटिव , घर में खुद को किया सेल्फ आईसोलेट 

0
10

मुंबई / भले ही कोरोना  की वैक्सीन आ गई है लेकिन इसका कहर अभी भी दुनिया झेल रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस के बीच अब बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी कोरोना पॉजीटिव निकले हैं।  मनोज बाजपेयी की टीम ने एक बयान जारी कर बताया है कि दिग्‍गज अभिनेता को मेडिकल निगरानी में होम क्‍वेंरेंटाइन किया गया है।


इससे तीन दिन पहले अभिनेता रनबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने 9 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। उन्‍होंने बताया कि रनबीर कपूर मेडिकल निगरानी में होम क्‍वेरेंटाइन हैं। दिसंबर 2020 में नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। वह पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं। अब 3 दिन बाद मनोज बाजपेयी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना को शिकस्‍त दे चुकी है बच्‍चन फैमिली
महानायक अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई की शाम को स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जांच में उन्‍हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद अभिषक बच्चन, ऐश्‍वर्या बच्‍चन और आराध्‍या बच्‍चप भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उपचार के बाद सभी ने कोरोना को शिकस्‍त दी थी।

वरुण धवन और अजुर्न ने कोरोना को हराया
मार्च 2020 में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। कुछ दिन उपचार और क्वेरेंटाइन रहने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गईं। 74 साल के अभिनेता किरण कुमार, फिल्म प्रोड्यूसर शिबाशीष सरकार भी कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। वरुण धवन, अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह, कृति सैनन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया​ डिसूजा, आफताब शिवदासानी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ये सभी अब कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं।

कोरोना से जीत चुकीं ये हस्तियां

तमन्ना भाटिया
रैपर रफ्तार
हर्षवर्धन राने
शाजा मोरानी
टीवी एक्ट्रेस सारा खान
टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी
टीवी एक्टर हिमांश कोहली
टीवी एक्ट्रेस श्रेणु पारिख
टीवी एक्टर पार्थ सामथान
साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन.