कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटो में करीब 61 हजार नए मरीज आये सामने, अब तक 46 हजार संक्रमितों की मौत, आंकड़ा 23 लाख के पार

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है | देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है | स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं | पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं | ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है | अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 52,956 और 54,923 नए मामले आए हैं |

ये भी पढ़े : BSNL कर्मचारी गद्दार , जाएगी 88,000 की नौकरी , पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनंत कुमार हेगड़े का दावा – BSNL देश पर एक धब्बा है क्योंकि पैसा, बुनियादी ढांचा और बाजार उपलब्ध कराने के बाद भी टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी काम करने से मना कर देते हैं , उपभोक्ताओं ने भी BSNL को फटकारा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 11 अगस्त 2020 तक 2,60,15,297 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,33,449 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।