कोरोना का खौफ, पति की मौत के बाद पीड़ित परिवार का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, पत्नी समेत तीन बच्चों ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

0
12

हल्द्वानी / कोरोना का खौफ इस कदर फ़ैल चूका है कि पहले संक्रमित आत्महत्या कर रहे थे | लेकिन अब कुछ परिवार भी इसी राह पर चल पड़े है | देश के कई राज्यों में संक्रमण के डर से कई संदेही आत्महत्या कर चुके है | ऐसे कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है | यही नहीं कई संक्रमितों ने अस्पताल में तो कभी क्वारंटाइन सेंटर में मौत को गले लगा लिया |

लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी से आई ये खबर हैरत करने वाली है | यहां कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद उसकी पत्नी समेत तीन बच्चों ने आत्मघाती कदम उठाया। हल्द्वानी में काठगोदाम के मल्ला ब्यूरा खाम इलाके में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया।

ये भी पढ़े : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये गाना YouTube पर छाया, सॉन्ग में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में दिखी

बताया गया कि इस महिला के पति की कोरोना से मौत हुई थी | इससे परिवार अवसाद में आ गया | इसके बाद पत्नी ने यह कदम उठाया है। उसने अपने तीनों बच्चों को जहरीला प्रदार्थ दे दिया | परिवार के सामूहिक आत्महत्या के प्रयास से प्रशासन हैरत में है | जानकारी लगने के बाद चारों पीड़ितों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |