छत्तीसगढ़ में अब तेजी से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित , आंकड़ा 100 पार , प्रदेश में  एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 41 , ठीक हुए 59  कोरबा से 1 और राजनांदगांव में 4 नए मरीज , सभी एम्स रायपुर रिफर , प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता   

0
8

रायपुर /कोरबा /राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से लोग हैरत में है | दरअसल राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 100 के पार हो गयी है। मंगलवार को प्रदेश में 5 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमे से कोरबा में एक जबकि चार मरीज राजनांदगांव में पाए गए है | जानकारी के मुताबिक ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें पहले से क्वारंटीन में रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक सभी के सैंपल को RTPCR टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन 4 मरीजों की राजनांदगांव से रिपोर्ट पाजेटिव आयी है, वो सभी मुंबई से आये थे। जबकि कोरबा में जिस मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है, वो दिल्ली से आया था। यह पीड़ित युवक एसईसीएल के वल्बी क्षेत्र का रहने वाला है। उसे दिल्ली से लौटने के बाद क्वारंटीन में रखा गया था, जहां इसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। फ़िलहाल सभी मरीजों को एम्स रायपुर रिफर कर दिया गया है |