कोरोना से जंग लड़ना होगा आसान, AIIMS को मिले यूएस-एड के 10 पोर्टेबल वेंटिलेटर

0
6

रायपुर / कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार कई कोशिशें कर रही है | इसी दिशा में राजधानी रायपुर में स्थित एम्स को यूएस-एड के दस पोर्टेबल वेंटिलेटर मिले हैं | कोविड-19 मरीजों के लिए अमेरिका से आए ये वेटिलेंटर उपयोगी होंगे |

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि एम्स को जेडओएलएल कंपनी के अमेरिका में निर्मित 10 पोर्टेबल वेंटीलेटर हाल ही में प्राप्त हुए हैं | इनका प्रयोग रोगियों के इलाज के लिए आसानी से किया जा सकता है | प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि पोर्टेबल होने की वजह से इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है और आसानी से इनका प्रयोग संभव है | इसका प्रयोग रोगियों को अस्पताल के अंदर एक से दूसरे स्थान तक ले जाने के दौरान या रोगी को एंबुलेंस से लाने के दौरान किया जा सकता है |

ये भी पढ़े : भारत की बड़ी उपलब्धि, केंद्र सरकार ने लॉन्च की विश्व की सबसे सस्ती कोरोना जांच किट , महज 85 मिनट में रिपोर्ट आएगी सामने , जाने क्या होगी कीमत

आपको बता दें कि रायपुर एम्स के पास पूर्व में 73 वेंटिलेटर हैं, नए पोर्टेबल वेंटिलेटर आने के बाद इसकी संख्या 83 पहुंच जाएगी | जिससे मरीजों को इलाज कराने में आसानी होगी |