पूरे परिवार को निगल गया कोरोना, मां की अर्थी उठाने वाले 5 बेटों की मौत, छटे बेटे की भी हालत नाजुक

0
10

धनबाद / झारखंड के धनबाद स्थित कतरास में कोरोना वायरस से जुड़ा एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है | यहां कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई | पहले 88 साल की बुजुर्ग मां की मौत हुई | इसके बाद उसकी अर्थी को कांधा देने वाले  5 बेटों की मौत एक एक कर हो गई | पांचवे बेटे की मौत रिम्स रांची में हई है | जबकि छटे बेटे की भी तबियत खराब बताई जा रही है | भारत में यह पहला ऐसा मामला है जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है | 15 दिन के भीतर देखते ही देखते 6 लोगों की जान चली गई |

महामारी के दौरान ही एक रिश्तेदार के शादी समारोह में 88 वर्षीय मां गई थीं | शादी से लौटने के बाद 88 बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाई गईं और 4 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई | इसके बाद एक-एक करके 5 बेटों की मौत हो गई | कतरास का यह परिवार काफी संपन्न है | दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में इनके कारोबार हैं |

जिस परिवार में 6 लोगों की मौत हुई है उस परिवार में 27 जून को शादी समारोह होने वाला था | देश में अब तक 11 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं | जबकि 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | इस कारण लोगों की सुरक्षा और बचाव के लिए सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी किया जाता है ताकि लोग किसी तरह की कोताई न बरते | लेकिन थोड़ी सी गलती से एक पूरा परिवार अब उजड़ चुका है | लिहाजा सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल गाइडलाइन का नियम से पालन करे और अपने आप को और पूरे परिवार को सुरक्षित रखे |