बर्थडे पार्टी में कोरोना वारियर्स का रेप , कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर किया गया बेहोश , दुष्कर्मी ने रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल , होश में आने के बाद महिला नर्स ने पुलिस को सुनाई आपबीती , आरोपी फरार

0
17

ग्वालियर वेब डेस्क / एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार | लेकिन आरोपी प्रेमी बेवफा निकला | उसने अपनी सहकर्मी के साथ प्रेम का खेल रचाकर उसे शादी का झांसा दिया | प्रेमिका हवश के इस पुजारी की करतूतों से बेखबर थी | इस प्रेमी ने उसे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया और नशीला पेय पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया | कभी वीडियों तो कभी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका प्रेमी लगातार अपनी हवश मिटाता रहा | प्रेमी की बेवफाई से वाकिफ हुई पीड़ित नर्स ने जब उससे दोस्ती तोड़ दी तो उसके प्रेमी ने मानवता की हद भी तोड़ दी | उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस कोरोना वारियर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया | बताया जाता है कि मौजूदा दौर में कोरोना संक्रमितों की पड़ताल में इस नर्स ने पूरी सक्रियता के साथ हिस्सा लिया था | यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है |

ग्वालियर में निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली एक नर्स का अपने सहयोगी स्टाफ से नाता इतना करीब का हुआ की वो पहले दोस्त और फिर जिंदगी में एक दूसरे के हमसफ़र बनने के लिए तैयार हो गए | यह दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई | प्रेमी इतना चालाक था कि उसने फ़ौरन प्रेमिका को शादी करने का प्रस्ताव दे दिया | फिर कुछ ना कुछ बहाने बनाकर शादी से पीछे हटता चला गया |

दरअसल उसके दिमाग में शादी नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका के साथ हवश मिटाने की तलब थी | उसने अपनी प्रेमिका को अपने बर्थडे में आमंत्रित किया | प्रेमिका भी बगैर कुछ सोचे उसके घर चली गई | उसके प्रेमी ने बर्थडे पार्टी मनाई | लेकिन इस पार्टी में साजिशों का तड़का लगा | उसने नशीला पेय पिलाकर अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया | इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार शोषण करता रहा | प्रेमिका को जब अपने प्रेमी की काली करतुते पता पड़ी तो उसने उससे किनारा कर लिया | बाद में जब दोनों के संबंध बिखरे तो आरोपी ने नर्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फिर उसपर फोटो वायरल कर दिए |

वीडियों वायरल होने के बाद पीड़ित नर्स ने आरोपी अजय के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है | पुलिस ने दफा 376 का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है | ग्वालियर किला गेट थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने न्यूज टुडे को बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है |