Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhकोरोना वारियर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान , डॉक्टर साहब ने पान...

कोरोना वारियर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान , डॉक्टर साहब ने पान खाने की बात कहकर घर से किया था दुकान का रुख , क्लिनिक में इंतजार कर रहे मरीजों को डॉक्टर की खुदकुशी का मिला समाचार , कारण अज्ञात  

भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक डॉक्टर ने अचानक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। स्टेशन में मौजूद लोगों ने जब डॉक्टर को  खुदकुशी करते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | देखते ही देखते मौके पर यात्रियों और रेलवे कर्मियों का जमावड़ा लग गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्ती कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस के मुताबिक खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है | पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है | बताया जाता है कि डॉक्टर साहब घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकले थे | उन्होंने परिजनों से कहा था कि वे पान खाकर जल्द लौटते है | लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो उनके चाचा ने कॉल किया। डॉक्टर का फोन नहीं रिसीव होने पर परिजन बैचेन हो गए | कुछ देर बाद उन्हें घटना का पता चला। मामले की विवेचना स्थानीय सुपेला थाना की पुलिस कर रही है | 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 4 में निवासरत 45 वर्षीय डॉक्टर ऋषि साहू बोरसी स्थित अपने निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करते थे। वे शुक्रवार दोपहर  नहाने के बाद अपने घर से निकले थे | इस दौरान उन्होंने बाइक में सवार होते वक्त अपने परिजनों से पान खाकर वापस लौटने की बात कही थी । लेकिन करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी डॉ. ऋषि नहीं लौटे तो उनके चाचा ने फोन किया।

पहले फोन पर डॉ. ऋषि ने परिजनों को बताया कि वह किसी डॉक्टर से मिलने गए हैं , 5 मिनट में लौट रहे हैं। लेकिन आधा घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी डॉक्टर घर नहीं लौटे | इस दौरान उनके चाचा ने दोबारा कॉल किया। इस बार पुलिसकर्मी ने मोबाइल उठाया और उन्हें बताया कि यह मोबाइल सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है। पुलिस कर्मी ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति का है उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है।
सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्ती की | पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में सुसाइड का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। उसने कहा कि क्लिनिक और डॉक्टर के बेडरूम की जांच कर सुसाइड नोट का पता लगाया जा रहा है 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img