संक्रमितों की लापरवाही से भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, मारे डर के टेस्ट कराने से भाग रहे है संदिग्ध, टेस्ट से डर कैसा, सामने आये और टेस्ट कराये, ये केस हैं गवाह

0
3

रिपोर्टर – अदिती मजूमदार 

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना वायरस लोगों की लापरवाही से तेजी से फैल रहा है। लोग मारे डर के अपना टेस्ट तक कराने से भाग रहे है | पंजाब में विदेशो से लौटे 705 नागरिक पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहे है | महाराष्ट्र के नागपुर के मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन वार्ड से तीन दिन पूर्व सात संदिग्ध आधी रात भाग निकाले |

भले ही सभी कोरोनाग्रस्त ना हो लेकिन  टेस्ट से घबरा कर भाग निकलने से ना केवल उनकी बल्कि उनके संपर्क में आने वाले लोगो के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है | भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 105 से ज्यादा हो चुकी है। केवल रविवार को 10 नए केस मिले हैं। वहीं, कोरोना को लेकर संक्रमित लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। खुद को संक्रमित होने के बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं जो आम जनों की जिंदगियां खतरे में डाल रहे हैं।

गौर करे, आगरा की रहने वाली एक महिला जो इटली में अपने पति के साथ हनीमून मनाकर हाल ही में लौटी | जब उसे इस बात का पता चला कि उसके पति में कोरोना के लक्षण है तो वो किसी को जानकारी दिए बगैर भाग गई। बंगलूरू से बिना बताए वो विमान से दिल्ली पहुंची और यहां से गतिमान एक्सप्रेस में बैठकर अपने घर आगरा पहुंच गई। 

इस महिला की हरकत की जानकारी प्रशासन को हुई तो उनके हाथपांव फूल गए। सरकारी कर्मी जब टेस्ट के लिए इस महिला को लेने उसके घर पहुंचे तो उसके परिवार वालों ने झूठ बोल दिया कि वो घर पर नहीं है। लेकिन प्रशासन को उसके घर पर होने की जानकारी लगी तो अंत में पुलिस को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल इस महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है | वही अब उसके पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

ऐसे कई मामले है जिनके चलते संदिग्धों ने आम नागरिकों की जिंदगी खतरे में डाल दी है | खासतौर पर विदेश भ्रमण करने वाले और उनके संपर्क में आने वाले लोगों ने | इसलिए टेस्ट से पीछे ना हटे और सहायता कर कोरोना को भगाये |