कोरोना वायरस से डरा ‘थॉर’,क्रिस हेम्सवर्थ का ‘एक्सट्रेक्शन’ टूर रद्द 

0
15

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पड़ रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इसके असर अछूता नहीं है। दुनियाभर में कई बड़े इवेंट्स इस वायरस की वजह से रोके जा रहे हैं। अब इसने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में एवेंजर्स के स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने भारत आने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एक्शन ड्रामा फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ के लिए विश्व टूर रद्द कर दिया है।

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल अपनी फ़िल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ के प्रमोशन के लिए क्रिस हेम्सवर्थ पूरी दुनिया में प्रमोशन करने वाले थे। लेकिन कोरोना के चलते अब उन्होंने इसे रद्द कर दिया है। इस टूर के तहत ‘थॉर’ का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ दो दिनों के लिए भारत आने वाले थे। वह 16 मार्च को देश में पहुंचने वाले थे। हालांकि, उनके फैंस के लिए यह बुरी ख़बर है कि वह भारत भी नहीं आने वाले हैं। 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने नेटफ्सिक्स के सूत्रों के हवाला से बताया कि  फ़िल्म में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य और जारी यात्रा परामर्श को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 कोरोना का प्रसार रोकने के लिए ऐसे कार्यक्रम को स्थगित करने की सलाह दी थी। इसके पीछे वजह है कि इस कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोग जुटते, ऐसे में एतिहातन क्रिस हेम्सवर्थ के कार्यक्रम को रद्द किया गया है। 

गौरतलब है कि क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ में रणदीप हुड्डा और रुद्राक्ष जायसवाल भी शामिल हैं। इस फ़िल्म का पहले नाम ‘ढाका’ थी, लेकिन में बाद इसे बदलकर ‘एक्सट्रेक्शन’ कर दिया गया है। 

वहीं, अगर कोरोना की बात करें, तो यह कोई पहला कार्यक्रम नहीं है, जो रद्द किया गया हो। इससे पहले कई और कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं। जेम्स बॉन्ड की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म नो टाइम टू डाय’ की रिलीज़ डेट अप्रैल से आगे बढ़ाकर नंवबर में कर दिया गया है। वहीं, मिशन इम्पॉसिबल की इटली में चल रही शूटिंग को भी रोका जा चुका है।