कोरोना वायरस ने महामारी का रूप लिया तो आ सकती है वैश्विक मंदी, मूडीज ने चेताया , चीन के अलावा अन्य देशों में तेजी से फ़ैल रहा है वायरस का प्रकोप 

0
11

 दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस ने चीन ही नहीं बल्की दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है | दुनिया भर के बाजारों पर भी इसका असर दिखाई देने लगा है | अब मूडीज ने भी इसे लेकर चेताया है | मूडीज एनॉलिटिक्स ने बुधवार को कहा है कि अगर कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया तो दुनियाभर में आर्थिक मंदी आ सकती है |  

मूडीज एनॉलिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अब इटली और कोरिया में भी हो चुका है | ऐसे में इसके महामारी का रूप लेने की आशंका बढ़ गई है | उन्होंने कहा कि इस वायरस के चलते चीनी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है | लेकिन अब यह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन चुका है |  इसकी वजह से चीन में यात्रा और पर्यटन पूरी तरह से ठप है | 

इसके अलावा चीनी अन्य देशों की यात्रा पर भी नहीं जा पा रहे हैं | ऐसे में अमेरिका और यूरोप पर भी असर पड़ा है |  अमेरिका में विदेशी पर्यटकों द्वारा खर्च किए जाने के मामले में चीन के पर्यटक सबसे आगे हैं | एप्पल के लिए हैंडसेट की मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन चीन में है | वहां भी कामकाज पूरी तरह से बंद है | ऐसे में एप्पल को तगड़ा झटका लगा है | इसके अलावा नाइक और जनरल मोटर्स ऐसी अमेरिकी कंपनियां भी इससे प्रभावित हैं |  

गौरतलब है कि सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा था कि कोरोना वायरस की महामारी चीन में अपने ‘उच्चतम’ स्तर पर पहुंच चुकी है | WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने कहा, “कोरोना वायरस का कहर चीन में 23 जनवरी से 2 फरवरी तक ‘उच्चतम’ स्तर पर रहा | 2 फरवरी के बाद से कोरोना वायरस के नए केस पाए जाने की संख्या में अब लगातार गिरावट आ रही है|”

हालांकि WHO के विशेषज्ञ और WHO-चीन के ज्वाइंट मिशन के प्रमुख ब्रूस एलीवर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा, “दूसरे देशों में कोरोना वायरस की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है | कोरोना वायरस के नए मामलों के पहले से कम मिलने के बावजूद अभी चीन के सामने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने की बहुत बड़ी चुनौती है|”