Site icon News Today Chhattisgarh

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लाइव अपडेट: इंदौर में चार और उज्जैन में एक पॉजिटिव केस मिला, प्रदेश में अब तक 14 पहुंची संख्या 

भोपाल / देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी। मध्य प्रदेश में अब तक नौ मामले सामने आ चुके हैं। जबकि देशभर में कोरोना के 519 मामले सामने आए हैं। इसमें 10 लोगों की मौत हुई है। इंदौर और उज्जैन में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि इंदौर में पॉजिटिव मिले चार मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं, जो पिछले दिनों ऋषिकेश से लौटे थे।

वहीं, उज्जैन में संक्रमित मिली महिला को आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही राज्य कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है। अब तक जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिल चुका है।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल और जबलपुर के बाद ग्वालियर और शिवपुरी में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाया गया था।

पांच जिलों के छह शहरों में मंगलवार से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया है। राजधानी भोपाल एवं जबलपुर शहर में मंगलवार सुबह से कर्फ्यू लगाया है। वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी एवं छतरपुर जिले के खजुराहो एवं राजनगर में देर शाम से कर्फ्यू लगाया है |

Exit mobile version