कोरोना वायरस : सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिठ्ठी, कहा – लॉक डाउन में हम आपके साथ, PM को दिए सुझाव 

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां 21 दिनों के संपूर्ण देशबंदी की घोषणा की हुई है। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने लॉकडाउन की इस अवधि में तुरंत लागू किए जाने वाले सुझाव दिए हैं। 


पत्र में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए।