कोरोना वायरस से भारत में 20 लोगों की मौत, देश में कोरोना मरीजों की तादाद पहुंची 834, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

0
15

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है | वहीं हर दिन COVID-19 संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है | अभी तक देश में कोरोना की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है | जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 834 हो गई है | इससे पहले शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 724 थी, यानी कि एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं | कुल संक्रमित लोगों में 694 भारतीय नागरिक और 54 विदेशी नागरिक शामिल हैं |

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं | हालांकि पलायन कर दूसरे राज्यों में पहुंचने वाले दिहाड़ी मजदूरों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है | लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है इसलिए वो अपने गृह राज्य लौट रहे हैं | 

राज्य सरकार की मुश्किल यह है कि अगर वो लौटे और कोरोना पॉजिटिव हुए तो आसपास के लोगों को भी संक्रमित करेंगे | इतना ही नहीं, इस दौरान बीच में जिन राज्यों से पैदल यात्रा करते हुए वो आए हैं वहां के लोगों में भी संक्रमण फैलाते हुए आए होंगे | ऐसे में यह संख्या आने वाले दिनों में डराने वाले भी हो सकते हैं |

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस की ताजा स्थिति, देश मे संक्रमित मरीजों की संख्या 417 पंहुची , अब तक 7 की मौत, दो दिन में सामने आए 137 से ज्यादा मामले, संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करे वर्ना होगी क़ानूनी कार्रवाई 

अब तक इस बीमारी पर रोक लगाने के लिए कोई भी देश दवाई नहीं बना पाया है | लेकिन वैज्ञानिकों की कोशिशें जारी हैं | इटली, स्पेन, अमेरिका और फ्रांस में इस बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया है | इटली में तो मौत का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है | शुक्रवार को वहां 1 हजार लोगों की मौत हो गई | वहीं अमेरिका में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं | लेकिन इटली की तुलना में वहां मृत्यु दर कम है | कोरोना संक्रमण से अब तक मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है | कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है | अमेरिका और इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में स्थिति बेकाबू हो गई है |

देश में पॉजिटिव पाए गए कुल मामले