Site icon News Today Chhattisgarh

देश में पसरने लगा कोरोना वायरस का खौफ , केरल में ‘राज्य आपदा’ तीसरे केस की पुष्टि , छत्तीसगढ़ के 4 लोग रखे गए निगरानी में, जांच नमूने पुणे भेजा 

नई दिल्ली/रायपुर  / भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले की पुष्टि हो गई है | खतरा इस बात का है कि यह वायरस नागरिकों की लापरवाही और जागरूकता में कमी की वजह से फ़ैल ना जाए | केरल में चीन के वुहान से हाल ही में लौटे तीसरे नागरिक को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है | केरल के कसारगोड के निवासी इस मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | राज्य में बढ़ते संक्रमण के चलते केरल सरकार ने इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया है | वहीं, पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है |

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से छत्तीसगढ़ लौटे चार नागरिकों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है | इसमें से एक नागरिक अंबिकापुर और तीन दुर्ग भिलाई के रहने वाले है | इनके सैंपल जाँच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजे गए है | प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग के जिन तीन लोगों के सैंपल लिए गए है वे एक ही परिवार के है | उन्हें एहतियातन तौर पर होम आइसोलेट , घर पर ही अलग स्थान में रखा गया है |स्वास्थ विभाग की गाइड -लाइन के मुताबिक इन संदेहियों पर 28 दिनों तक निगरानी रखी जाएगी | स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने बताया कि केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क जारी है | केंद्र से चीन गए छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सूचि मांगी गई है, ताकि उनके यहां आने पर जांच की जा सके | रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रषित मरीजों के लिए विशेष कक्ष तैयार किया गया है | केंद्र ने नई ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी की है | ताकि देश से बाहर जाने वाले नागरिक स्वास्थ मानकों का पालन कर सके |    

देश के कई अन्य राज्यों में भी संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है | माना जा रहा है कि धीरे धीरे इस वायरस का खौफ राज्यों में परसने लगा है | राजस्थान , दिल्ली , आंध्रप्रदेश , पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कई संदेहियों को निगरानी में रखा गया है | हालात को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के समूह का गठन किया है | ताकि राज्यों से सतत संपर्क किया जा सके |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर गठित मंत्रियों के समूह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, गृह राज्यमंत्री जी. रेड्डी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्र्विनी कुमार चौबे और जहाजरानी मंत्री मनसुख लाल मंडाविया शामिल है | 

Exit mobile version