देश में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों (Covid-19 Cases) में आई तेजी से स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों की चिंता बढ़ गई है. कोरोना के मामलों में आज फिर से उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 14506 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमित 30 लोगों की जान गई है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखी गई थी. मंगलवार को कोरोना के 11,793 नए केस सामने आए थे. वहीं इससे पहले सोमवार को 17,073 नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 99 हजार 602 तक पहुंच गई है.
कोरोना मामलों में फिर उछाल
देश में कोरोना के मामलों में करीब 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 लोगों की मौत की रिपोर्ट की गई है. एक्टिव मामले 1 लाख के आंकड़े को छूने वाले हैं. एक्टिव मामले बढ़कर 99,602 हो गए हैं. वही इस अवधि के दौरान 11 हजार 574 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 3.35 फीसदी है. देशभर में कोविड संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 77 हो गई है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़े मामले
महाराष्ट्र (Covid-19 in Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना के मामलों में करीब 47 फीसदी का इजाफा देखा गया. यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3482 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 5 लोगों की मौत भी हुई. मुंबई में अकेले 1290 नए मामले सामने आए. दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना (Covid-19 in Delhi) के 874 नए केस सामने आए जबकि 4 और लोगों की यहां जान चली गई. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 628 नए कोविड मामले और बीमारी के कारण तीन मौतें हुईं थी.
देश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े
•पिछले 24 घंटे के दौरान 14,506 नए केस
•पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत
•एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99,602 हुई
•देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा- 5 लाख 25 हजार 77
•देश में अब तक संक्रमित हुए लोग- 4 करोड़ 34 लाख 33 हजार 345
•एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए- 11 हजार 574