रायपुर। Corona Update प्रदेश में आज कुल 633 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 116 मरीज मिले है। आज प्रदेश में कुल 373 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। राज्य में आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3303 है। आज प्रदेश में 15,486 टेस्ट हुए है।
READ MORE- चोरी-छिपे गैर-मुस्लिम शख्स पहुंच गया मक्का, Video देखकर भड़के दुनिया भर के मुसलमान जानिए फिर
देखे जिलेवार आकड़े
दुर्ग से 93 ,राजनांदगांव से 58, बालोद से 38, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 10, रायपुर से 116, धमतरी से 12, बलौदा बाजार से 19, महासमुंद से 14, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 38, रायगढ़ से 26,कोरबा से 45, जांजगीर- चाम्पा से 39 मुंगेली से 6, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5, सरगुजा से 16, कोरिया से 7, सूरजपुर से 8, बलरामपुर से 5, जशपुर से 14, बस्तर से 9, कोंडागांव से 2, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 1, कांकेर से 4, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 3, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है ।