रायपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 126 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज 111 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 861 हो गई है.
READ MORE- Rath Yatra 2022 : कल से शुरू रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जाने यात्रा से जुडी कुछ रोचक कथाएं..
प्रदेश में आज 12,117 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 16 जिलों से 126 संक्रमित पाए गए हैं. सबसे ज्यादा रायपुर से 33 और बलौदाबाजार में 18 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर से 17, राजनांदगांव से 14, बेमेतरा एवं दुर्ग से 8-8 संक्रमित पाए गए हैं.

