कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड आज सबसे अधिक 916 नए मरीज आए सामने , 4 की हुई मौत , राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 330 मरीजो की हुई पुष्टि

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ते ही जा रहा है । रोजाना प्रदेश से सैकड़ो की तादाद में मरीज सामने आ रहे है । जबकि मौत के आंकड़ो में तेजी से इजाफा हो रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज रिकॉर्ड 916 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 554 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 4 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 18501 संक्रमित मिले है, जिसमें 11739 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।168 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 6594 मरीजों का उपचार जारी है।

आज सामने आए कुल मरीजो में रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34 रायगढ़ से 32,जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14,बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 04-04, बालोद से 01 मरीज शामिल है ।