कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज फिर 205 मरीज मिले , सबसे अधिक राजधानी रायपुर से 83 मरीज , 2 लोगो की हुई मौत

0
15

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है । प्रदेश में आज फिर कुल 205 नए मरीज सामने आए हैं इसमें रायपुर से 83 दुर्ग से 32 बस्तर से 18 राजनांदगांव से 16 महासमुंद से 13 बलौदाबाजार और रायगढ़ से 9 जशपुर से 5 सरगुजा और नारायणपुर से 4 जांजगीर-कांकेर 2 इसके अलावा बेमेतरा -कबीरधाम-गरियाबंद-बिलासपुर-सूरजपुर व कोंडागाँव से 1-1 मरीज शामिल है । जबकि आज दो मरीजो की मौत हुई है ।वहीं 258 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए । बता दें कि अब राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 10407 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2465 है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 71 लोगो की मौत हो चुकी है ।