कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 755 नए कोरोना मरीज़ , 6 की मौत, राजधानी रायपुर के साथ रायगढ़ बन रहा नया हॉटस्पॉट , जिले से 125 मरीजो की हुई पुष्टि

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में राजधानी रायपुर के साथ अब रायगढ़ भी कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है । यहाँ रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है । इससे पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है । आज भी जिले में 100 का आंकड़ा पर हो गया है ।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 755 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिसमे रायपुर जिला से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है। वही 493 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 06 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 8105 मरीज सक्रीय है ।