छत्तीसगढ़ में कोरोना से कोहराम, क्वारंटाइन सेंटर से 14 संदेही एक साथ फरार, कई इलाकों में लोगों के संक्रमित होने का अंदेशा, फरार संदेहियों की तलाश में जुटी पुलिस

0
15

कवर्धा / छत्तीसगढ़ में पहली बार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 221 पहुँच गया है | हालाँकि एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है | रविवार को जांजगीर और कोरिया जिले के तीन संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई | संक्रमण मुक्त होने वाले का आंकड़ा अब तक 66 तक पहुँच गया है | लेकिन एक ताजा घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है | मामला कवर्धा जिले का है | यहाँ पंडरिया ब्लॉक के पुटपुटा के क्वारेंटाइन सेंटर से 14 संदेही फरार हो गए हैं | मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में सकते में आ गया है |

प्रशासनिक अमले ने फरार हुए लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है | पुलिस ने उनकी पतासाजी शुरू कर दी है | मिली जानकारी के मुताबिक क्वारेंटाइन सेंटर से 14 संदेही उस वक़्त भाग निकले जब सेंटर प्रभारी और सचिव क्वारेंटाइन सेंटर से नदारद थे | गौरतलब है कि कवर्धा का पुटपुटा इलाका कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 5 नए मरीज, बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद और कोरिया से एक -एक मरीज, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 157