छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सीमा पर कोरोना थर्मल स्क्रीनिंग शुरू, स्वास्थ विभाग द्वारा लगाया गया कैंप, लोगों को रोक कर की जा रही जांच, देखें वीडियो…

0
11

राजनांदगांव। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने एलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद राजनंदगांव जिले से लगे छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सीमा पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। वही उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट किया है। वहीं राजनंदगांव जिले के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर बाघनदी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले लोगों को रोका जा रहा है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में वे किस स्थान पर जा रहे हैं इसकी जानकारी भी ली जा रही है।

राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ प्रवेश की सीमा बाघनदी और बोरतलाव क्षेत्र में स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है। वहीं राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने कहा कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर चेकप्वाइंट लगाया गया है और महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

बता दें कि नेशनल हाईवे पर बाघ नदी के समीप महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी वाहनों को रोका जा रहा है और वाहनों में सवार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। देश के 5 राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी लगभग 13 फ़ीसदी की दर से कोरोना बढ़ रहा है जिससे शासन प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो लगभग 81 फ़ीसदी की दर से कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि बॉर्डर पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वालों की कढ़ाई से जांच की जा रही है।