कोलकाता वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौर में जिस कोरोना वायरस ने खौफ पैदा किया है, अब वहीँ लोगों के मुँह में मिठास घोल रहा है | कोरोना का ऐसा क्रेज़ बढ़ा की हलवाइयों ने उसके वायरस को मिठाई का रूप दे दिया |एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से डरा हुआ है वहीं कोलकाता के एक मिठाई दुकानदार ने कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला मिठाई बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उसकी दुकान में बहुत सारे ग्राहक मिठाई के आकार की प्रशंसा कर रहे हैं तो कई ग्राहक इसके स्वाद को चखने के लिए पूरे परिवार के लिए इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं। कई ग्राहकों ने तो इसे बतौर गिफ्ट पैक कराया है |
कोलकाता में मिठाईया खूब पसंद की जाती है | यहाँ की कई दुकाने रसोगुल्ला और मिष्ठी के लिए प्रसिद्ध है | लेकिन अब इसमें स्वीट कोरोना भी जुड़ गया है | दुकान के मालिक ने बताया कि कोरोनो वायरस के कारण हजारों लोग मर रहे हैं लेकिन हमने इस मिठाई को बनाकर लोगों में इसके भय को कम करने का काम किया है। यह मिठाई लोगों को यह संदेश दे रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और इसे हजम भी करेंगे।दुकानदार की यह मंशा फ़लीभूत भी हो रही है | लोग खुश होकर इस मिठाई को खरीद रहे है |
लॉक डाउन के दौर में ‘पश्चिम बंगाल मिष्ठान व्यवसायी समिति’ सहित कई संगठनों ने दूध की बर्बादी होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई थी कि, उन्हें कुछ देर के लिए मिठाई दुकानों को खोलने की छूट मिलें । इसके बाद सरकार ने राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ रोजोना 4 घंटे के लिए मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। नए आदेश के तहत मिठाई की दुकानें रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही खुली रहेंगी। लेकिन दुकानों पर इसकी खरीदी सोशल डिस्टेंस का पालन करनी होगी |