रायपुर / रायपुर के सबसे सुरक्षित कहलाने वाले माना इलाके में भी कोरोना का संक्रमण फ़ैल गया है | माना बस्ती इलाके से एक ही परिवार के 4 सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है | बताया जाता है कि रविवार को मेडिकल स्टाफ ने तीन सदस्यों को अस्पताल में दाखिल करवाया | जबकि चौथे सदस्य को सोमवार को मेडिकल टीम अपने साथ ले गई | इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है | जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है | बताया जाता है कि ये सभी 4 दिन पहले दिल्ली से रायपुर लौटे थे |
लेकिन इन्होने अपनी यात्रा की कोई सूचना स्थानीय पुलिस या फिर किसी सरकारी एजेंसी को नहीं दी थी | बताया जाता है कि पड़ोसियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए संदिग्धों की सूचना सरपंच और नगर पंचायत माना को दी थी | इसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था | दो दिन बाद जब रिपोर्ट आई तो लोगों का शक यकीन में बदल गया |
संक्रमित सदस्यों के संपर्क में आये लोगों की खोजबीन की जा रही है | उन्हें क्वारेंटाइन होने के निर्देश भी दिए गए है | माना बस्ती के बाजार चौक इलाके में सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया है | जो लोग भी संक्रमितों के संपर्क में आये है उन्हें अपना मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा गया है |
यह भी जानकारी आ रही है कि माना कैम्प स्थित कोविड -19 अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मियों की लापरवाहियों को लेकर इलाके के लोगों की सांसे फूली हुई है | स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत और स्थानीय पुलिसकर्मियों से की है | शिकायत के मुताबिक कोविड -19 अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी ड्यूटी के बाद जब घर लौटते है तो मास्क पहनते है ना हेंड ग्लोब |
यही नहीं सफाईकर्मियों के पास पीपीई किट नहीं है | काम ख़त्म करने के बाद वे सीधे घर लौटने के बजाये स्थानीय चाय पान के ठेलों में नज़र आते है | शिकायत कर्ताओं ने इस ओर प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए मांग की है कि सफाईकर्मियों को कोविड -19 अस्पताल में ही ठिकाना दिया जाये |
यही नहीं उन्हें पीपीई किट और अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराये ताकि वे संक्रमण से बच सके | स्थानीय लोगों के मुताबिक सफाईकर्मियों की लापरवाही आम लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है | रायपुर का माना इलाका सुरक्षाकर्मियों के लिहाज से भी काफी संवेदनशील है | यहाँ पुलिस ट्रेनिंग संस्थान है | एयरपोर्ट की वजह से सैकड़ों कर्मी भी यहाँ निवासरत है |
ये भी पढ़े : रायपुर एम्स ने कोरोना के नए सैंपल लेने से किया इंकार, राज्य सरकार को भेजा पत्र
माना कैंप में रोजमर्रा की वस्तुओं और अन्य सामानों की खरीदीं के लिए 24 घंटे पुलिसकर्मियों की आवाजाही रहती है | लिहाजा इलाके में फ़ैल रहे संक्रमण को देखते हुए मेडिकल गाइड लाइन के पालन और नियमों की सख्ती की जरुरत है | स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मणितोष विश्वास ने प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलवाया है |