Friday, September 20, 2024
HomeNEWSहोली से पहले कोरोना ने डराया! 1 हफ्ते में तीन गुना ज्यादा...

होली से पहले कोरोना ने डराया! 1 हफ्ते में तीन गुना ज्यादा आने लगे केस, पहले 100 से नीचे था आंकड़ा

India Coronavirus Case: देशभर में 8 फरवरी को होली का त्योहार मनाया जाना है. इससे पहले देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में तीन गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो देश में 324 नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 फरवरी को 95 मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद से लगातार मामले बढ़ ही रहे हैं. वहीं, रोजाना दर्ज होने वाला आंकड़ा शुक्रवार को 300 था जो आज 324 तक आ पहुंचा है. इन दर्ज नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 791 हो गई है.

कोरोना से अब तक इतने लाख लोगों की मौत…
वहीं, कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने सरकार और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है. पिछले दिनों कोरोना से तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 775 हो गया है. शुक्रवार को 2 मौतें महाराष्ट्र में हुई और एक केरल में दर्ज हुई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से अब तक 4,46,87,820 लोग चपेट में आ चुके हैं.

देश में वैक्सीनेशन…
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img