छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, अब कुल मरीजों की संख्या 361, जबकि 79 मरीज स्वस्थ, एक्टिव मरीज 282 , 1 की मौत

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने के बाद कोरोना संक्रमित सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन चिंता वाली बात यह है कि रोजाना दर्जनों नये मरीज नये इलाको से सामने आ रहे है | मंगलवार देर शाम तक जो आकड़ा सामने आया था, वहीं बुधवार की सुबह तक यथावत बना हुआ है | मंगलवार को 68 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है | अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 361 तक पहुँच गई है | जबकि 79 मरीज स्वस्थ हुए है | ताजा जानकारी के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या 282 है | 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है | हालाँकि मृतक प्रवासी मजदूर है |

बताया जाता है कि भिलाई के चरौदा के पास मृत मिला संदेही युवक कोरोना पॉजिटिव था। जिला दुर्ग के सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहे मजदूरों से भरे ट्रक को चरौदा के पास पुलिस ने रोककर जांच की। इसमें एक 36 वर्षीय युवक मृत मिला। शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी में रखकर सैम्पल जांच के लिए एम्स भेजा गया था। इसके चार साथी को क्वारंटाइन किया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि शव के पोस्ट मार्टम के बाद शेष औपचारिकताएं पूरी की जाएगी |

इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की थी | बताया जा रहा है कि मजदूर बस में सवार होकर मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहा था | इसी दौरान दुर्ग जिले के भिलाई 3-चरौदा में मजदूर की तबियत बिगड़ने पर उसे बस से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया था | जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था | मृतक का सैंपल ले कर जांच के लिए भेजा गया था | जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी | मृतक का नाम शेख अबू बकर उम्र 36 वर्ष है | जो कि गोपालपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी था | मृतक के साथ उसके परिजन भी जा रहे थे |

उधर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एम्स में भर्ती बालोद के पांच, बलौदाबाजार के एक, कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर में कोरबा का एक कुल सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं मुंगेली में 27, बेमेतरा में 13, राजनांदगांव में 12, बालोद में छह, कांकेर में चार, बिलासपुर और जशपुर में दो-दो, बलरामपुर व सुरजपुर में एक-एक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।