छत्तीसगढ़ के दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इनमे से एक विधायक दो दिन पहले बजट भाषण में थे मौजूद

0
5

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रही है। यह अभी तक आम लोगों के बीच था वहीं प्रदेश विधानसभा में भी कोरोना की दस्तक हो गई। बजट सत्र में पहुंचे अब तक 2 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके पहले दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी संक्रमित हो चुके हैं। उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सोमवार को हुए बजट भाषण में दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा वहां मौजूद थे।

दुर्ग विधायक अरूण वोरा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए बुधवार को ये जानकारी शेयर की। ट्वीट में लिखा है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूँ।

सदन में नहीं आने का फैसला कर खुद को आइसोलेट करने पर विचार कर रहे विधायक

विधानसभा की जिस सीट पर अरुण वोरा बैठते हैं, उस पर उनके बगल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सीट है। वोरा की सामने वाली सीट पर वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा की सीट है। बजट भाषण से पूर्व वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी मौजूद रहे थे। बताया जा रहा है कि आसपास के विधायक भी कुछ दिन में सदन में नहीं आने का फैसला कर खुद को आइसोलेट करने पर विचार कर रहे हैं।