Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह नियमित तौर पर सदन में थे शामिल , ट्वीट कर कही ये बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा कैबिनेट के दो मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है । बताया गया कि मंत्री को सर्दी खांसी के लक्षण है। इसी तरह से कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच करने की अपील की है। वहीं लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की गुजारिश की है। उन्होंने विधानसभा सत्र में नियमित रूप से हिस्सा लिया था। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच करने की अपील की है। वहीं लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

विदित है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नियमित तौर पर सदन में शामिल होते रहे हैं। दूसरे सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी वे सदन में शामिल हुए थे, इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों के संपर्क में भी आए थे।

Exit mobile version