छत्तीसगढ़ के तीन स्कूल के 4 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, डीईओ ने दिया स्कूल बंद करने के निर्देश

0
4

पत्थलगांव। प्रदेश में शासन के कोरोना बचाव नियमों के साथ 15 फरवरी से फिर से स्कूल खुले हैं। पर अब स्कूलों में कोरोना का फिर से खतरा मंडराने लगा है। बीते दो दिन में जिले में तीन स्कूलों में चार शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सतर्कता के तौर पर अब स्कूली बच्चों की कोरोना जांच कराई जा रही है। डीईओ ने इन स्कूलों काे तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

स्कूल तीन दिन बाद खुलेंगे स्कूल

यह तीनों स्कूल तीन दिन बाद पूरी तरह से सैनिटाइज होने के बाद खुलेंगे। बुधवार की शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के एमएलबी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। उसी दिन शहर के नजदीक ग्राम पतराटोली हाईस्कूल में पदस्थ एक शिक्षक की रिपाेर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं गुरूवार को नारायणपुर के बालक उमावि में पदस्थ दो महिला शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके बाद शिक्षकों के कांटेक्ट में आए बच्चाें की जांच कराई गई। राहत की बात है कि जांच में एक भी छात्र संक्रमित नहीं मिले हैं। डीईओ के निर्देश के अनुसार अब स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।

शासन के तमाम सुरक्षा मापदंडों और कोरोना गाइडलाइन के बाद भी जशपुर जिले के पत्थलगांव के दो स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते 2 दिन में 3 स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब स्कूली बच्चे और स्टॉफ की भी जांच कराई जाएगी। इन प्रकरणों के सामने आने के बाद 3 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, डीईओ ने स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी किया है।