शादी में मुफ्त मिला कोरोना, 250 बाराती में अब तक 48 निकले कोरोना पॉजेटिव, बाकि सकते में, किये गए क्वारेंटाइन, सभी के हो रहे मेडिकल टेस्ट, जिन होटलों में हुआ रिसेप्शन वहां भी अफरा – तफरी, कई कर्मचारी हुए क्वारेंटाइन, मुफ्त में मिली मुसीबत से अस्पताल के चक्कर, प्रशासन ने दिए जाँच के निर्देश

0
10

भोपाल वेब डेस्क / कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भी शादी ब्याह का जश्न जारी है | विवाह में कई लोग सरकारी नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है | वहीँ कई लोग ऐसे भी है, जो हकीकत से वाकिफ होने के बावजूद ऐसे विवाह समारोह और उत्सव में जाना नहीं छोड़ रहे हैं। नतीजतन कोरोना लोगों के गले पड़ रहा है | मामला भोपाल का है | यहाँ एक प्रभावशील परिवार को नियमानुसार शादी के लिए 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई | लेकिन इस परिवार ने तय नियमों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। वर – वधु पक्ष ने बेटे-बेटियों की शादी के लिए 250 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया |

बारातियों ने शादी में जमकर ठुमके भी लगाये। लेकिन शादी के बाद कई मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब टेस्ट कराया गया तो वर – वधु पक्ष के 48 सदस्य कोरोना पॉजेटिव पाए गये। पड़ताल में पता चला कि जो लोग संक्रमित हुए हैं, उन्होंने हाल ही में शादी समारोह में हिस्सा लिया था | अब इन दोनों परिवारों के अलावा मेहमानों के भी बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। अब प्रशासन ने सभी लोगों को फ़ौरन क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए है | इसके साथ ही सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही संक्रमितों के ठिकानों जैन नगर, लालघाटी, ग्रीन वुड्स कोलोना, जानकी नगर, सरस्वती नगर, जवाहर चौक, आदित्य एवेन्यू इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

यही नहीं जिस मंदिर में शादी हुई थी, वहां के पुजारी समेत अन्य लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया है | मामला यही नहीं थमा, शादी का रिस्पेशन एमपी नगर और श्यामला हिल्स के दो बड़े-बड़े होटलों में आयोजित हुआ था। अब दोनों होटलों में भी गहमा गहमी मची है | यहाँ कर्मियों और होटल स्टाफ के अलावा अन्य कार्यों के लिए शामिल हुए लोगों को भी मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है | कोरोना काल में शादी ब्याह और उत्सव में शामिल होना मुसीबत मोल लेने जैसा है |

ये भी पढ़े : विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, अचानक टूट कर गिरी क्रेन,10 लोगों की मौत , हादसे का वीडियों आया सामने