देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 15223 हजार नए मरीज, 151 मौतें, अब तक 1.06 करोड़ केस

0
10

दिल्ली / देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है | पिछले 24 घंटे में देश में 15,223 नए कोरोना केस सामने आए हैं | वहीं 151 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है | स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 19,965 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है | इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए |

एक्टिव केस की बात करें तो 1,92,308 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है | कोरोना ने अबतक देशख में 1,52,869 लोगों की जिंदगी छीन ली | अब तक कुल 1,02,65,706 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं | देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है, अब तक कुल 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है | 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत की थी |