Sunday, September 22, 2024
HomeNationalमुंबई में MNS प्रमुख राज ठाकरे के बंगले तक पहुंचा कोरोना, नौकरों...

मुंबई में MNS प्रमुख राज ठाकरे के बंगले तक पहुंचा कोरोना, नौकरों और ड्राइवरों समेत सात लोग पॉजिटिव, बंगले में लोगों की आवाजाही ठप्प, परिवार के लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश

मुंबई वेब डेस्क / मुंबई में प्रमुख राजनैतिक दल के शिवसेना भवन के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के बंगले में कोरोना ने दस्तक दी है | कोरोना वायरस से यहाँ कार्यरत कुछ लोग ग्रसित पाए गए है | राज ठाकरे के घर में काम करने वाले दो लोग संक्रमित पाए गए | अब तक इस बंगले में कार्यरत कुल सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

MNS प्रमुख राज ठाकरे दादर इलाके में कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों में से सबसे पहले तीन कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालाँकि ये सभी उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे। 

लेकिन अब राज ठाकरे के घर में काम करने वाले नौकर और एक ड्राइवर को भी कोरोना का संक्रमण हुआ है | राज ठाकरे के बंगले में  पहले ही दो ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे | इनका इलाज जारी है | इसी बीच एक और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह से तीन ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इन सभी लोगों को मिलाकर अब तक सात लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में नशीली दवाइयों के साथ एक युवक गिरफ्तार, 97 हजार से अधिक की नशीली कैप्सूल जब्त

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img