रायपुर / कोरोना महामारी से क्या आम और क्या खास हर कोई परेशान है। प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में स्पेशल डीजीपी आरके विज इन दिनों कोविड पॉजिटिव हैं। इससे पहले भी उन्हें कोरोना हुआ था। कोरोना से संक्रमण के बाद उनका इलाज हुआ और उन्होंने वो सभी उपाय किए जो मानक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। लेकिन वो फिर से कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर कहां चूक हो गई कि वो दोबारा इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए।
आईपीएस विज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया और लिखा, “कोई बताएगा मुझे दोबारा कोविड क्यों हुआ? मैंने तो कोई लापरवाही भी नहीं की। तीसरा दिन है और 99-100 डिग्री तापमान भी। अकेला पड़ा हूं बेचारा। जल्दी ठीक करो सब मिलकर भाई।” उन्होंने लोगों से अपने लिए दुआएं भी मांगी।
ये भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों में पत्रकारों का बुरा हाल, एक तरफ राहुल गाँधी फ्री प्रेस देने की मांग कर रहे है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पत्रकारों पर गैर जरुरी FIR, छत्तीसगढ़ में तो सरकार के खिलाफ खबरे करने पर भी मारपीट
इससे एक बात साफ़ है कि एक बार पीड़ित होकर ठीक हो गए मरीज पर भी कोरोना दोबारा अपना कहर बरपा सकता है। ऐसे में लोग इस बात से चिंतित हैं कि वे क्या सावधानी बरतें जिससे वे कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। कोरोना से बचने के लिए सरकारी गाइडलाइन का सही तरह से सतर्कता और सुरक्षा के साथ पालन करने से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है | इसमें फेस मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना , हाथों को साबुन से धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना इत्यादि शामिल है |