कोरोना ने बढ़ाई चिंता: महाराष्ट्र, पंजाब के बाद अब मध्यप्रदेश के इन दो बड़े शहरों पर लग सकता है नाईट कर्फ्यू , मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए संकेत

0
5

भोपाल / कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश भी पाबंदियों की जद में आने वाला है। अगर कोरोना के हालात ऐसे ही बेकाबू रहे तो राजधानी भोपाल और इंदौर में कल या परसों से नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोन वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में 15-16 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को यहां कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित करना है। इसके लिए सभी उपाय किए जाएँ। जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। चौहान ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण दर बढ़ती है तो सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। भोपाल और इंदौर जिले में रविवार या सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जा सकता है।’’ उन्होंने इन दोनों जिलों में सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। चौहान ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले वायुयान, ट्रेनों और बसों के यात्रियों की थर्मल जाँच की जाए और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत मास्क और अन्य उपायों के लिए प्रेरित किया जाए। महाराष्ट्र से होने वाले आवागमन को सीमित करने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया। चौहान ने कहा कि नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों और 10 से अधिक कोरोना संक्रमण के प्रकरणों वाले जिलों में दुकानदारों को अपनी दुकान में कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 675 नए केस मिले हैं। इसमें इंदौर में 247 और भोपाल में 118 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इससे पहले 28 दिसंबर 2020 को क्रमश: 258 व 125 केस मिले थे। दोनों शहरों में बढ़ रहे कोरोना केस का आंकलन करें तो एक सप्ताह में यहां 65% की वृद्धि हुई है। 6 मार्च को इंदौर में 161 और भोपाल में 77 पॉजिटिव मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना केस के साथ संक्रमण दर बढ़ना ज्यादा चिंताजनक है।

ये भी पढ़े : रेड आउटफिट में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया हॉलीवुड वाला टशन,लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए प्रियंका की दिल धड़का देने वालीं तस्वीरें