कोरोना पॉजिटिव छात्र भी बोर्ड परीक्षा में हो सकेंगे शामिल, माध्यमिक शिक्षा मंड़ल ने किया यह इंतिजाम, इन शर्तो का करना होगा पालन

0
16

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। कोरोना की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कई तरह की सतर्कताएं बरती जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंड़ल की ओर से लगातार गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। माशिमं ने उत्तर-पुस्तिका को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है साथ ही एक नया निर्देश जारी किया गया है जिसके अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

बता दें कि 10 वीं व 12वीं कक्षा की परिक्षाऐं 15 अपैल से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षाओं के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिसके लिए कोरोना संक्रमित छात्र को एक दिन पहले ही परीक्षा सेंटर में जानकारी देनी होगी। जारी निर्देश में आगे कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी, जहां वे अकेले बैठक परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, इन कमरों में तैनात शिक्षकों को पीपीई किट पहनना होगा। ऐसे छात्रों की कॉपी भी सामान्य कॉपी से अलग रखी जाएगी।

बता दें कि माशिम ने कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठों की संख्या में बदलाव किया है।