कोरबा के होटल सत्कार में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज , रानी रोड किया गया सील

0
15

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ल

कोरबा /  शहर के रानी रोड स्थित होटल सत्कार में क्वॉरेंटाइन किया गया एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और रानी रोड इतवारी बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बेरीकेटिंग कर दी गई है। इसकी पुष्टि कोरबा थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने की है।

जानकारी के अनुसार पुराने कोरबा के प्रमुख व्यवसायिक स्थल में कोरोना संक्रमित पाए जाने से नागरिकों में हड़कंप मच गया है। लोग रहवासी क्षेत्र के होटलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने से खासे नाराज हैं।

रविवार 31 मई को कोरबा में दो कोरोना पाजिटिव्ह की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना पाजिटिव्ह मरीजों की संख्या 15 हो गई है। अब तक जिले में कुल 45 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 30 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।