राजधानी में थानेदार परिवार सहित मिला कोरोना पाॅजिटिव , ट्रैफिक जवान भी आया चपेट में

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी उनके दो बच्चे और साला भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | इनके अलावा एक ट्रैफिक का जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है | संक्रमित  ट्रैफिक जवान भनपुरी ट्रैफिक थाने में कार्यरत था | 

दरअसल 23 जून को रायपुर के पुरानी बस्ती के TI के पिता और सास-ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे। परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें खुद पुरानी बस्ती के टीआई कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, वहीं उनके परिवार से तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। इस तरह पुलिस अफसर के परिवार के कुल 7 सदस्य कोरोना का शिकार हो गये हैं।

बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2467 पहुंच गई है | इसमें से 1729 मरीज ठीक हो चुके हैं | प्रदेश में वर्तमान में 726 कोरोना के सक्रिय मरीज है | वहीं अब तक राज्य में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है |