कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 64531 केस, 1092 मौतें, कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 28 लाख

0
5

दिल्ली / देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में फिर एक बार तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई | लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 20 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं |  ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई |

ये भी पढ़े : आपकी कोरोना जांच हो सकती है गलत, लैब किट में गड़बड़ी , लैब में मौजूद जांच किट, इक्विपमेंट्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में अचूक परिणाम देने की क्षमता नहीं , FDA ने जारी की चेतावनी 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है | हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है | हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं |