रायपुर एम्स की तीसरी मंजिल से कोरोना मरीज ने कूदकर दे दी जान, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर लग रहे सवालियां निशान

0
13

रायपुर / राजधानी रायपुर स्थित एम्स से एक बड़ी खबर सामने आ रही है | यहाँ एक कोरोना मरीज़ ने अस्पताल के बाथरूम की खिड़की की जाली तोड़ कर तीसरी मंजिल के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है । इस घटना से हड़कंप मच गया वही एम्स के सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है | अब इस मामले पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। AIIMS अस्पताल के सी ब्लॉक के तीसरी मंजिल स्थित कोरोना वार्ड में इस मरीज का इलाज़ ज़ारी था। कोरोना संक्रमित मरीज़ का ईलाज के दौरान यूँ आत्महत्या कर लेने के बाद एम्स प्रबंधन में खलबली मची हुई है। प्रबंधन की ओर से वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य मरीज़ों से इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से भी सवाल जवाब किए जा रहे है।

ये भी पढ़े : अब प्रेशर कुकर से भी हो जाये सतर्क, कुकर देने लगा धोखा, कुकर उठाते ही खाना बना रही महिला के माथे में धंस गई सीटी, हादसे में जाते जाते बची जान, लेकिन आँखों की रोशनी से धो बैठी हाथ

मृतक कोविड मरीज49 जांजगीर का रहने वाला था। बताया जा रहा हैं कि, कूछ दिनों पहले ही मृतक की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद मरीज को रायपुर के एम्स में 22 नवंबर को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि मरीज की स्थिती पहले से बेहतर हो गयी थी। आज ही डॉक्टरों ने उसे आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट के लिए कहा था इसके बावजूद कोरोना पेशेंट ने अपने बाथरूम के अंदर जाकर अंदर से दरवाजा लगा लिया और बाथरूम की खिड़की में लगे जाली को तोड़कर तीसरी मंदिर से छलांग लगा दी | इस तरह का यह पहला मामला नहीं है , इससे पहले भी रायपुर एम्स में एक कोरोना पीड़ित ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी | इसी कारण एम्स प्रबंधन ने सभी खिड़कियों और दरवाजों में जाली लगाए थे लेकिन इसके बावजूद आज इस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।बहरहाल इस मरीज ने अपनी जान क्यों दी है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वही मौके पर आमानाका पुलिस पहुंच कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।