Sunday, September 22, 2024
HomeNationalकोरोना मरीज को ना वेंटिलेटर मिला, ना एंबुलेंस, घर पर हुई मरीज...

कोरोना मरीज को ना वेंटिलेटर मिला, ना एंबुलेंस, घर पर हुई मरीज की मौत, ठेले पर ले जाना पड़ा शव

पुणे / देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है | वही महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमित मरीज से जुड़ी लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जो तमाम दावों-वादों की पोल खोल रहा है | यहां 40 वर्षीय एक कोरोना मरीज को पहले तो किसी अस्पताल में वेंटिलेटर वाला बेड नहीं मिला और इसके बाद घर पर ही उसकी मौत हो गई | इतना ही नहीं शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली, जिसके चलते शव ठेले पर ले जाया गया | यह मामला पुणे शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खानापुर गांव का है |

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में पीपीई किट पहने लोग गांव से ठेले पर शव को ले जाते साफ देखे जा सकते हैं | गांव वालों का कहना है कि मृतक मछली का व्यापार करता था |

सोमवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | फिर उसे अस्पताल ले जाया गया था | फिर अस्पताल ने उसे छुट्टी देने के लिए 40 हजार रुपये मांगे थे | फिर गांव वालों ने पैसा जमाकर बिल भरा |

ये भी पढ़े : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबियत , सांस लेने में परेशानी के बाद देर रात एम्स में कराया गया भर्ती

लेकिन अस्पताल के पास वेंटिलेटर बेड नहीं था | गांव के सरपंच ने जिला स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है कि फोन करके एंबुलेंस की मांग की गई थी, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली | फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर रखकर ले जाना पड़ा | शव को ठेले पर जाने के सवाल पर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ‘एक मरीज के अंतिम संस्कार के लिए उचित व्यवस्था करना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है | उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह शव को ठेले पर ले गए है | इसकी जांच की जा रही है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img