कोरोना : लॉक डाउन के बावजूद शादी – पार्टी, 11 पर मुकदमा दर्ज, तेजी से फैलते संक्रमण की खबरों के बावजूद शादी ब्याह – पार्टी टालने को तैयार नहीं समाज के दुश्मन

0
22

दिल्ली वेब डेस्क / देश में लॉक डाउन के बावजूद कई लोगों ने शादी समारोह नहीं टाला है | प्रशासन की आँखों में धूल झोख कर ऐसे लोग ताम झाम में जुटे है | उन्हें इस बात का भी ख्याल नहीं है कि जाने अनजाने में संक्रमण फ़ैल सकता है | देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 पहुँच चुकी है | 29 लोगो की मौत हुई है | इन आकड़ो से बेखबर कई परिवार अभी भी शादी ब्याह में जुटे है | दिल्ली में ऐसे ही समाज के दुश्मनों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की गई है | लॉक डाउन के बावजूद शादी और पार्टी आयोजित करने पर नवविवाहित जोड़े समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

देश में सबसे ख़राब हालत महाराष्ट्र और केरल की है | महाराष्ट्र में 12 और नए लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 203 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 8 है | हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 186 संक्रमितों की ही पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जेलों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने कहा कि वह 1200 विचाराधीन कैदियों को दो महीने के लिए पैरोल पर रिहा करेगी।

रविवार – सोमवार की रात मध्य प्रदेश में पांच नए मामले सामने आने से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन शुरू हो गया है | मध्य प्रदेश में पांच नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। नए मामलों से एक उज्जैन और चार इंदौर से कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरकारी महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से जारी बयान के अनुसार, उज्जैन में 17 वर्षीय लड़की जबकि इंदौर में 21, 38, 40 और 48 वर्षीय शख्स कोरोना से संक्रमित पाए गए। लड़की का इलाज उज्जैन में जबकि अन्य चार व्यक्तियों का इलाज इंदौर में चल रहा है। इस पांचों मरीजों ने कभी विदेश यात्रा नहीं की। 

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार सुबह 45 वर्षीय कोविड-19 मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक को डायबिटीज भी थी। अहमदाबाद में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या तीन हो गई है।

कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन ने अब विदेश से लौटे संदिग्ध लोगों की जानकारी लेने के लिए ‘तलाश’ एप और वेबसाइट शुरू कर दी है। ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ- साथ प्रशासन लोगों से ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने की अपील की जा रही है। कोट श्रीनगर के उपायुक्त डा. शहीद इकबाल चौधरी ने बताया, कारोना के जो मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादातर पहले से संक्रमित लोगों के करीबी हैं।