श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह वीडियो रविवार की है जब वो एक किताब का विमोचम कर रहे थे। इस वीडियो में जैसे ही फारूख अब्दुल्ला कहते हैं कि कोरोना की वजह से मैं अपनी पत्नी का चुंबन भी नहीं ले सकता, वैसे ही वहां मौजूद सारे दर्शक हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी है और जब से यह महामारी आई है तब से मैं अपनी बीबी को किस भी नहीं कर सकता। आपको इमानदारी से आपको कहता हूं.. गले लगाने का तो सवाल ही नहीं है। अभी तो ये दिल बहुत चाहता है लेकिन इमानदारी से कहता हूं कि मजबूरी ये जमाना और मजबूरी ये बीमारी…’ इस पर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हॅंसने लगे। सोशल मीडिया पर उनकी इस टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है | राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने एक किताब के विमोचन के मौके पर यह बातें कही |
फारूख अब्दुल्ला कई मौकों पर इस तरह के मजाकिया बयान दे चुके हैं। पिछले साल संसद भवन में भी एक ऐसा वाकया देखने को मिला था जब वह कुछ चैनलों को बाइट दे रहे थे। इसी दौरान दो और महिला पत्रकार उनतक माइक लेकर पहुंच गई। इस दौरान अब्दुल्ला ने इस तरह का व्यवहार किया मानों वो वहां से भाग जाना चाहते हों। इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘कोई मुझे इन महिलाओं से बचा ले।’ इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘इस देश को आपसे बचाया जाना चाहिए, आपको कौन बचाएगा?’ यह सुनकर खुद फारूख अब्दुल्ला भी ठहाके लगाने लगे थे।
इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से राज्य में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की अपील की | उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पड़ रही भयंकर सर्दी की वजह से लोगों के पास 4 जी इंटरनेट सेवा नहीं होने की वजह से बहुत सी परेशानियां हो रही हैं | फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन की सफलता के लिए दुआ करते हुए लोगों से समृद्धि और विकास के लिए हर कीमत पर सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की | फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि भारत में 5 जी आ रहा है, जबकि राज्य के लोग 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा से ही वंचित हैं | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम खुद आकर देखें कि किस तरह से हम 2 जी सेवा का उपयोग कर पा रहे हैं | जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगस्त 2019 में विशेष दर्जा के बाद बर्खास्त कर दिया गया था | सेवा को दो जिलों में बदाल किया गया था | जम्मू में उधमपुर और कश्मीर में गांदरबल में एक साल के बाद इन सेवाओं को बहाल किया गया था | 18 जिलों में अब भी ये सेवाएं निलंबित हैं |